लद्दाख में भारत के नॉर्दन आर्मी कमांडर ने पहली बार आजतक के कैमरे पर चीन के पीछे हटने की इनसाइड स्टोरी बताई है. आखिर ऐसा क्या हुआ कि हमेशा दादागीरी करने वाले चीन के तेवर अचानक ढीले पड़ गए. भारत के नॉर्दन आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी आज चीन के पीछे हटने की कहानी बताई है. वहीं भारत की हिम वीरांगनाओं के साथ आजतक ने एक्सक्लूसिव बातचीत की है. वहीं टूलकिट केस में पुलिस ये ढूंढ रही है कि टूलकिट के पीछे असली दिमाग किसका था? षडयंत्र की गाड़ी को ड्राइव कौन कर रहा था? देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.