scorecardresearch
 
Advertisement

India-China Clash: सर्दियों से पहले चीन से युद्ध के संकेत! देखें खबरदार

India-China Clash: सर्दियों से पहले चीन से युद्ध के संकेत! देखें खबरदार

आज महाराष्ट्र का पारा गर्म है क्योंकि लोगों को सवालों के जवाब नहीं मिल रहे. नौसेना के एक पूर्व अफसर से शिवसैनिकों ने मारपीट की. शिकायत पर गुंडों को गिरफ्तार किया गया लेकिन महाराष्ट्र की व्यवस्था ऐसी है कि मारपीट करने वालों को चुटकियों में जमानत मिल गई. इसीलिए ये सवाल उठे हैं कि आखिर उद्धव राज में गुंडों को अनलिमिटिड रिचार्ज क्यों मिल रहा है? आखिर गुंडों का पावर सेंटर कौन है? इसके अलावा सुशांत केस में आज मुंबई से गोवा तक ड्रग्स के बड़े बड़े खिलाड़ियों की शामत आई है. एनसीबी ने आज लगातार छापे मारे हैं. वहीं दूसरी तरफ LAC पर अब युद्ध की आहट सुनाई दे रही है. चीन बड़े हमले की तैयारी कर रहा है लेकिन भारतीय सैनिकों के खून में भी राष्ट्रभक्ति का उबाल है. जोश बेमिसाल है. भारत के वीर पहाड़ी युद्ध के लिए बड़ी तैयारी कर रहे हैं. आज हम LAC से आप सबके लिए एक एक्सक्लूसिव पराक्रम रिपोर्ट लेकर आए हैं. ये रिपोर्ट आपको भारत की तैयारियों का अंदाजा देगी. देखिए खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.

Advertisement
Advertisement