scorecardresearch
 
Advertisement

Ladakh में India की दीवार, China लाचार, क्यों टुकड़े-टुकड़े हो रहा Pakistan? देखें खबरदार

Ladakh में India की दीवार, China लाचार, क्यों टुकड़े-टुकड़े हो रहा Pakistan? देखें खबरदार

लद्दाख का तापमान माइनस 11 डिग्री सेल्सियस है लेकिन इससे भी ज्यादा तापमान में कठिन परिस्थितियों में भारत के वीर डटे हुए हैं. हिंद के जवानों का हौसला न बर्फ में जमता है, न हवा से उखड़ता है, न गर्मी में पिघलता है. हमारे जवानों ने अपने हौसले से इस ठंड में भी अदृश्य दीवार बना दी है. दूसरी तरफ चीन की सेना ठंड के आगे लाचार हो चुकी है. मैदानी इलाकों में ठंड से ठिठुरने वालों को ये भी याद रखना चाहिए कि राष्ट्र की रक्षा का संकल्प सिर्फ एक शब्द नहीं है. वहीं जंस्कार नदी पर होने वाली बर्फीली चादर पर ट्रैकिंग चर्चा में है. वहीं पाकिस्तान में अलगाववाद की आवाज बुलंद हो रही है. देखें श्वेता सिंह के साथ.

Advertisement
Advertisement