लखीमपुर में पहले एक अपराध हुआ, फिर अपराध से गुस्से की आग भड़की और फिर इसकी चपेट में जो भी आया, मारा गया, चाहे वो किसान हो, बीजेपी कार्यकर्ता हो, कोई साधारण कार ड्राइवर हो या फिर पत्रकार. सबको ज़िंदगी गंवानी पड़ी. इस हिंसा के बाद फोकस राजनीति के खिलाड़ियों के बजाए ज़िम्मेदारी तय करने पर होना चाहिए. इसलिए इस हिंसा की जवाबदेही तय करना और जो असल दोषी हैं उन्हें कानून के मुताबिक सज़ा देना बहुत ज़रूरी है और इसमें कानून की मदद कर सकते हैं घटना से जुड़े 8 वीडियो. जिनके एक एक फ्रेम में सत्य लिखा हुआ है. बस इस सत्य को देखने सुनने और समझने की ज़रूरत है. आज जिस वीडियो की सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही है, वो एक SUV का है. जो कुछ लोगों को कुचलती हुई आगे बढ़ रही है. लेकिन सिर्फ ये एक वीडियो ही खबर की पूरी पिक्चर नहीं है. पूरे 8 वीडियो हैं जिनका एक एक फ्रेम चेक करना होगा. देखें खबरदार.
The Lakhimpur Kheri incident in which eight people, including four farmers, were killed after violence erupted during a farmers' protest, has stirred up a storm, with the Opposition attempting to enter the Uttar Pradesh town to meet the kin of the victims. We bring to you a series of eight chilling videos depicting the sequence of events in the Lakhmipur Kheri incident.