यूपी के लखीमपुर खीरी में उस वक्त बवाल मच गया जब मालूम चला कि कार से कुचलकर दो किसानों की मौत हो गई, आरोप है कि किसानों की मौत केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे की कार से हुई है. अब लखीमपुर में हंगामा बरपा है और सियासत जोरदार तरीके से हो रही है. दरअसल इस पूरे बवाल के पीछे वजह है कार से कुचलकर किसानों की मौत. जिसका आरोप केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर लग रहा है. इसी को लेकर आजतक पर बातचीत के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा आपस में भिड़ गए. देखिए खबरदार का ये एपिसोड.