scorecardresearch
 
Advertisement

Congress की सियासत का 'रोड टू लखीमपुर', देखें Rahul Gandhi का सफरनामा

Congress की सियासत का 'रोड टू लखीमपुर', देखें Rahul Gandhi का सफरनामा

लखीमपुर जाकर पीड़ित परिवारों से मिलने को आतुर राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा का काफिला लखीमपुर की सीमा में प्रवेश कर चुका है और कुछ ही देर में वो पीड़ित परिवारों से मिलने वाले हैं. वैसे अपने पहले ही प्रयास में लखीमपुर पहुंचने वाले राहुल गांधी की ये कामयाबी कोई छोटी बात नहीं है वरना प्रियंका गांधी वाड्रा तो दो दिन से सीतापुर से ही बाहर नहीं निकल पाईं लेकिन अब लोग ये पूछ रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि अचानक यूपी सरकार ने नेताओं को लखीमपुर में एंट्री की इजाजत दे दी. वजह जो भी हो लेकिन राहुल गांधी अकेले नहीं बल्कि प्रियंका गांधी को भी अपने साथ लेकर लखीमपुर पहुंचे. वैसे दिल्ली से लखीमपुर पहुंचने तक राहुल गांधी का सफर भी काफी दिलचस्प रहा. देखें खबरदार.

Congress leader Rahul Gandhi and AICC General Secretary Priyanka Gandhi, along with Chief Ministers Bhupesh Baghel and Charanjit Singh Channi, have reached Lakhimpuri Kheri to meet the families of the victims of the violence. Watch timeline of Rahul Gandhi's Delhi to Lakhimpur visit.

Advertisement
Advertisement