आज भारत में कोरोना के मामले एक लाख के करीब पहुंच गये हैं. आज सुबह 8 बजे तक कोरोना के मामले 96 हज़ार के पार हो चुके थे. कल सुबह तक ये आंकड़ा एक लाख के पार हो सकता है. ज़ाहिर है भारत के लिए कोरोना का संकट बड़ा हो गया है और संक्रमण लगातार फैल रहा है. ऐसे हालात में भारत ने आज लॉकडाउन के चौथे चरण में प्रवेश किया है. लॉकडाउन-4 अपने साथ कई तरह की रियायतें लेकर आया है. यानी अब ये लोगों पर है कि वो सोशल डिस्टेंसिंग का कितना पालन करते हैं और खुद को संक्रमण से कैसे बचाते हैं. इस बीच मज़दूरों की घर वापसी समस्या भी बनी हुई है. मज़दूरों की मजबूरियां अलग अलग तरह की तस्वीरों के ज़रिए सामने आ रही है. लेकिन इस सबके बीच सवाल ये है कि भारत के लिए लॉकडाउन से बाहर जाने का प्लान क्या है..? लॉकडाउन 4 में जीवन सामान्य होने की तरफ कितनी तेज़ी से बढ़ेगा? क्या भारत को कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होगी ? आज खबरदार में इन सारे सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश करेंगे. देखें वीडियो.