scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar opinion Poll: बिहार का विचार, इस बार भी नीतीश कुमार! देखें खबरदार

Bihar opinion Poll: बिहार का विचार, इस बार भी नीतीश कुमार! देखें खबरदार

आजतक ने बिहार का सबसे सॉलिड ओपिनियन पोल किया है. इस ओपिनियन पोल से जो बातें और जो संकेत निकलकर आए हैं, उनकी मदद से बिहार के मौजूदा मूड को डिकोड करेंगे, ये विश्लेषण एकदम सुपरफास्ट स्पीड से होगा. पूरे ओपिनियन पोल का सार आपको बहुत कम समय में समझ में आ जाएगा. इसके साथ ही आपको बताएंगे बिहार की चुनावी रणभूमि में किस तरह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'जय श्री राम' के उद्घोष के साथ बीजेपी का चुनावी वोट जेनरेटर स्टार्ट कर दिया है. बिहार का एजेंडा सेट करने के लिए बीजेपी आक्रामक हो गई है. योगी ने राम मंदिर का मुद्दा उठाकर विपक्ष पर बड़े वार किए हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल में सीएए लागू करने पर जो बयान दिया उस पर भी चुनावी चिंगारियां निकल रही हैं. बिहार से बंगाल तक सियासत के ये दाव पेंच आपको ध्यान से देखने और समझने होंगे. आज आपको कोरोना पर विजय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का माइंड मैप दिखाएंगे. देखिए खबरदार, श्वेता सिंह.

Advertisement
Advertisement