scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra में Covid Task Force की रिपोर्ट से बढ़ी चिंता, 2-4 हफ्ते में तीसरी लहर की आशंका

Maharashtra में Covid Task Force की रिपोर्ट से बढ़ी चिंता, 2-4 हफ्ते में तीसरी लहर की आशंका

महाराष्ट्र में अगले 4 हफ्तों के अंदर कोरोना की तीसरी लहर अपना असर दिखाना शुरू कर सकती है और ये तीसरी लहर दूसरी के मुकाबले दोगुने कोरोना केस लेकर आएगी. एक्टिव केस की संख्या भी महाराष्ट्र में 8 लाख के पार पहुंच सकती है. ये बातें महाराष्ट्र की कोविड टास्क फोर्स की मीटिंग से सामने आई हैं. अमूमन महामारी की लहरें एक के बाद एक आती हैं, लेकिन उनका असर ज़्यादा होगा या कम ये उस बात पर भी निर्भर है कि लोग कितनी सावधानी बरतते हैं. भारत के अनलॉक होते ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की आदत कोसों दूर चली गई है और लापरवाही चरम पर है.

Maharashtra’s Covid-19 task force has warned that the third wave could hit the state as early as in two-four weeks given the crowding it has seen in the last three days. The observations were made in a review meeting chaired by Chief Minister Uddhav Thackeray to check preparednesss measures. Watch Khabardar.

Advertisement
Advertisement