एक तरफ कंगना की ललकार है. जो सोनिया गांधी और उद्धव ठाकरे से आरपार के मूड में हैं तो दूसरी तरफ ठाकरे परिवार है, जो अपने ही स्टाइल में कंगना को जवाब दे रहा है. इस टकराव पर सियासत का रंग बहुत गहरा हो गया है. इस टकराव का एक साइड इफेक्ट ये है कि कंगना के ड्रग्स कनेक्शन की जांच होगी. इस पूरे मामले में खासतौर पर नोट करने वाली बात ये है कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख तक पहुंच गई है. लेकिन वहां लड़ाई कोरोना से नहीं कंगना से है. इसका गहरा विश्लेषण करेंगे.