महाराष्ट्र केस की सुनवाई की शुरुआत में उद्धव पक्ष के वकील अभिषेक मनु सिंघवी की ओर से दलीलें दी गईं कि राज्यपाल फ्लोर टेस्ट कराने के लिए बहुत जल्दबाजी कर रहे हैं. जबकि एनसीपी के 2 विधायकों को कोरोना है, 1 कांग्रेस विधायक विदेश में हैं. अभिषेक मनु सिंघवी का ये भी कहना था कि राज्यपाल के फैसले की समीक्षा की जानी चाहिए क्योंकि राज्यपाल का फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दुर्भावना से ग्रस्त प्रतीत होता है. उद्धव पक्ष की ओर से ये भी कहा गया कि राज्यपाल राज्य सरकार की सलाह से काम करता है लेकिन महाराष्ट्र के राज्यपाल नेता विपक्ष की सलाह पर काम कर रहे हैं. खबरदार में देखिए सिंघवी की ओर से दी गई दलीलों का विश्लेषण.
SC held a hearing on the Maharastra case today. Abhishek Manu Singhvi and Neeraj Kaul were advocating Shivsena and Shinde group respectively. Many arguments were given by the Shivsena's advocate. Singhvi asked for a review of the Governor's order of floor test. while Kaul said that the Governor of state has all constitutional powers. Singhvi also said that Governor works on the advice of the government but here the Governor is working according to the opposition. Watch the analysis of the arguments given by Singhvi in Khabardar.