scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Politics: क्या महाराष्ट्र में लॉन्च हुआ बीजेपी का 'ऑपरेशन लोटस'? देखिए खबरदार

Maharashtra Politics: क्या महाराष्ट्र में लॉन्च हुआ बीजेपी का 'ऑपरेशन लोटस'? देखिए खबरदार

मंगलवार को देश का फोकस सेना की खबर पर रहा है. फर्क इतना है कि भारतीय सेना नहीं बल्कि महाराष्ट्र की शिवसेना सुबह से चर्चाओं में है. शिवसेना के एकनाथ शिंदे ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 26 विधायकों के वियोग की पिक्चर रिलीज कर दी है. कल तक सारा फोकस अग्निपथ योजना और अग्निवीरों पर था और अब ये फोकस महाराष्ट्र के सियासी अग्निपथ पर शिफ्ट हो गया है. अग्निवीरों की जगह रिजॉर्टवीरों ने ले ली है. ये ऑपरेशन कमल का नया सीजन है जो महाराष्ट्र में स्ट्रीम हो रहा है. अंजना ओम कश्यप के साथ खबरदार में देखिए महाराष्ट्र सियासत का ये विश्लेषण.

Eknath Shinde Shiv Sena: Till Monday the whole focus of the nation was on the Agnipath scheme and Agniveers but now this focus has shifted to the political Agnipath of Maharashtra as its leader Eknath Shinde goes rebel and challenges, CM Uddhav Thackeray. Agniveers have been replaced by resort heroes. This is the new season of Operation Kamal which is being streamed in Maharashtra. With Anjana Om Kashyap, watch this special analysis of Maharashtra politics.

Advertisement
Advertisement