महाराष्ट्र सरकार के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. एक लेटर बम से सियासी धज्जियां उड़ रही हैं तो दूसरा लेटर बम भी गिर गया है. 100 करोड़ की वसूली के बाद अब ये विस्फोटक आरोप लग रहे हैं कि महाराष्ट्र में पुलिस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की सेल लगी है. पैसे लेकर मनचाही पोस्टिंग दिलाने के लिए दलालों का नेटवर्क है और इस नेटवर्क को राजनैतिक आकाओं का आशीर्वाद है. बीजेपी ने आज इस मामले में विस्फोटक खुलासा किया है. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़वनीस रश्मि शुक्ला नाम की अफसर की उस सीक्रेट रिपोर्ट का हवाला देकर महाराष्ट्र सरकार पर संगीन आरोप लगाया है. देखें वीडियो.
After the allegation of Param Bir on Anil Deshmukh, former Chief Minister Devendra Fadnavis accused the Maharashtra government of running a transfer-posting racket. He said that there are networks of brokers which are active to provide desired posting in the police department for money. Watch video.