फिल्म काली के पोस्टर पर विवाद की जो आग भड़की थी. उसमें टीएमसी सांसद ने अपने नॉन-वेजिटेरियन बयान का तेल डाल दिया है, जिससे इस विवाद की आंच पर अब राजनीतिक लपटें भी उठने लगी हैं. महुआ मोइत्रा के बयान के खिलाफ बीजेपी सड़क पर उतर आई है. बीजेपी ने कहा है कि महुआ मोइत्रा को उनके बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तुरंत TMC से महुआ मोइत्रा को निकाल देना चाहिए. वहीं बीजेपी ने महुआ मोइत्रा की तुरंत गिरफ्तारी के लिए कोलकाता और महुआ मोइत्रा के संसदीय क्षेत्र कृष्णानगर में FIR भी दर्ज करवाई है. इसके अलावा भोपाल में भी महुआ के लिए एक FIR दर्ज हुई है. देखें खबरदार.
There was a controversy over the poster of the film Kali. TMC MP Mahua Moitra added fuel to the fire with her statement. BJP has come out on the road against Moitra's statement. BJP has said that Mahua Moitra should apologize for her statement and CM Mamata Banerjee should immediately expel Mahua Moitra from TMC. Watch Khabardar.