scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal में दीदी Vs Modi की लड़ाई शुरू, बाहरी बनाम बंगाली में मिथुन की एंट्री! देखें खबरदार

West Bengal में दीदी Vs Modi की लड़ाई शुरू, बाहरी बनाम बंगाली में मिथुन की एंट्री! देखें खबरदार

आज बंगाल में सबसे बड़े मुकाबले की शुरुआत हो गई. मोदी VS दीदी का ये वो मुकाबला है, जिसकी घोषणा बहुत पहले हो गई है, अब तो बस दोनों महारथी मैदान में आ डटे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में विशाल रैली की. ये इतनी बड़ी रैली थी कि ग्राउंड में जगह कम पड़ गई तो कोलकाता से दूर सिलीगुड़ी की सड़कों से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में मोदी के चैलेंज को स्वीकार किया. 2014 में सत्ता में आने के बाद से मोदी की भारतीय जनता पार्टी ने कई राज्यों से क्षत्रपों को उखाड़ फेंका है. अब बीजेपी, बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कर रही है. इस बार BJP की चुनौती को TMC ने ये कहकर चुनौती दिया है कि बंगाल में खेला होबे, लेकिन आज प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल में TMC का खेल खतम हो गया है. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले BJP नारा लगाती थी, लोकसभा में TMC हाफ, 2021 में साफ. ये बात प्रधानमंत्री मोदी भूले नहीं हैं. देखें खबरदार, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement