scorecardresearch
 
Advertisement

Mamata Banerjee की चोट से BJP को चुनावी रिस्क? देखें खबरदार

Mamata Banerjee की चोट से BJP को चुनावी रिस्क? देखें खबरदार

ममता बनर्जी को चोट कैसे लगी इस पर सबके अपने अपने दावे हैं, अपनी अपनी राजनीति है. लेकिन ये बंगाल चुनाव का बड़ा मुद्दा बनता दिख रहा है. टीएमसी इसे ज़ोर शोर से उठा रही है और ये होना भी था. क्योंकि ममता को जैसी चोट लगी है वो मामूली नहीं है. उनके बाएं पैर के टखने में फ्रैक्चर है, अभी कई दिनों तक वो उठ नहीं पाएंगी. उन्हें दो तीन दिन अस्पताल में ही रहना होगा, वो तीन चार दिन में प्रचार के लिए लौटेंगी. लेकिन प्रचार के लिए भी अब वो जाएंगी तो व्हीलचेयर पर होंगी. अब व्हीलचेयर पर ममता बनर्जी प्रचार करेंगी तो बंगाल में उनके लिए चुनावी माहौल क्या हो जाएगा इसका अंदाज़ा उनके विरोधी ज़रूर लगा रहे होंगे. टीएमसी ने अपनी राजनीतिक बंदूकों से बीजेपी पर निशाना साध रखा है और वो कह रही हैं कि ममता बनर्जी पर हमले का हिंट बीजेपी के नेता पहले से दे रहे थे और आखिरकार उनके साथ ये हादसा हो गया. देखें खबरदार

Advertisement
Advertisement