आज महिला दिवस के दिन बंगाल चुनाव के रण में भी, महिलाओं वाला फैक्टर छाया हुआ है. बंगाल में सत्ता तक पहुंचने के लिए महिलाओं के वोट बहुत महत्वपूर्ण हैं इन्हीं वोटों पर ध्यान है. यही ममता बनर्जी का गेमप्लान है. बंगाल में साइलेंट वोटर भी बड़ा खेल कर सकते हैं, इसलिए ममता दीदी हों या पीएम मोदी सब इन वोटरों को अपनी तरफ खींचना चाहते हैं. ऐसे हालात बन रहे हैं कि अवैध तरीके से भारत में आकर रहने वाले रोहिंग्या मुसलमानों के भारत में रहने का समय खत्म हो चुका है और हो सकता है जल्द ही रोहिंग्या की विदाई का टिकट भी कटने लगे. वहीं नौसेना के वॉरशिप पर महिला अफसरों की तैनाती हुई है. जल थल और नभ में नये भारत की मैडम रक्षक से जुड़ी ये खबर देश की करोड़ों महिलाओं को हौसला देगी. वहीं क्या ब्रिटेन के शाही परिवार में रंगभेद के आधार पर राजकुमारियों का मानसिक उत्पीड़न होता है, आज का अहम सवाल है. वहीं स्विट्जरलैंड में बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लग सकता है. देखें खबरदार, चित्रा त्रिपाठी के साथ.