जो लोग इंतजार कर रहे थे कि कश्मीर में धारा-370 के समर्थक, तालिबान के समर्थन में कब सामने आएंगे? उन लोगों का इंतजार महबूबा मुफ्ती ने खत्म कर दिया है. जिन्होंने आज तालिबान की शान में जमकर कसीदे पढ़े हैं और तालिबान के बहाने भारत सरकार को धमकियां भी दे डाली हैं. भारत में तालिबान फैन क्लब में ये महबूबा मुफ्ती की ऐसी धमाकेदार एंट्री मारी है कि बड़े बड़े शायर भी उनके आगे पानी भरने लगें. महबूबा मुफ्ती का तालिबान प्रेम देखकर आपको अंदाजा होगा कि उन्होंने अपने दिमाग में कश्मीर को लेकर कितनी खुशफहमियां पाल ली हैं. मुफ्ती ने कहा, तालिबान ने अमेरिका को भागने पर मजबूर किया. हमारे सब्र का इम्तेहान मत लो. जिस दिन सब्र का इम्तेहान टूटेगा, आप भी नहीं रहोगे. देखें खबरदार का ये एपिसोड.