पिछले दो हफ्तों से देश की आर्थिक स्थिति को लेकर बड़ी बहस चल रही थी. कुछ दिन पहले तिमाही आंकड़े आए थे, तो उसमें देश के ग्रोथ का आंकड़ा 6 फीसदी से भी नीचे पहुंच गया था. इसके बाद विपक्ष ही नहीं बल्कि यशवंत सिन्हा जैसे बीजेपी के बड़े नेता भी यह कहने लगे कि अब उन्हें बोलना ही पड़ेगा, क्योंकि अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है और मंदी आ रही है. बुधवार को पीएम मोदी ने सभी आलोचकों को जवाब दिया. देखिए मंदी की हवा निकालने वाले पीएम मोदी के भाषण का मुख्य अंश...