scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदारः राफेल पर सरकार का नया पैंतरा

खबरदारः राफेल पर सरकार का नया पैंतरा

खबरदार में सबसे पहले राफेल की लड़ाई में आए नए मोड़ की. कल जब सुप्रीम कोर्ट से फैसला आया था तो बीजेपी, कांग्रेस से जवाब मांग रही थी. लेकिन आज सरकार की ओर खुद इस फैसले के 2 वाक्य बदलने की गुहार सुप्रीम कोर्ट से लगाई गई. दरअसल अदालत ने अपने फैसले के पैराग्राफ 25 में राफेल विमानों कीमतों के मुद्दे पर सरकार को बख्शते हुए ये लिखा था कि कीमतों की संसद की लोक लेखा समिति यानी पीएसी ने जांच कर ली है. कोर्ट के फैसले की इन लाइनों को पकड़ कर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गई, लेकिन अब कोर्ट में रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि मी लार्ड ने सरकार की बात को गलत समझ लिया. देखें खबरदार.

The Centre on Saturday filed an application in the Supreme Court seeking correction in a paragraph in its judgment on Rafale fighter jet deal in which a reference has been made about the Comptroller and Auditor General report and Parliament Public Accounts Committee. A law officer said that the application has been filed to convey to the court that there has been some misinterpretation on the issue of the documents placed in a sealed cover relating to the CAG and PA

Advertisement
Advertisement