scorecardresearch
 
Advertisement

Mohan Bhagwat On Population: मोहन भागवत के कौन से बयान पर भड़का विपक्ष? देखें खबरदार

Mohan Bhagwat On Population: मोहन भागवत के कौन से बयान पर भड़का विपक्ष? देखें खबरदार

Mohan Bhagwat On Population: जनसंख्या के मामले में 2023 तक भारत चीन को पछाड़ देगा और दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन जाएगा. 1 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर जारी संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया. तब से ही देश में बढ़ती जनसंख्या पर चर्चा का जो दौर चल पड़ा है, उसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी अपने विचार प्रकट किये हैं. कर्नाटक में श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी फॉर ह्यूमन एक्सीलेंस के पहले दीक्षांत समारोह में मोहन भागवत ने आबादी को लेकर वैसे तो कई बातें कहीं. लेकिन उनकी एक बात ने सबका ध्यान खींचा. उन्होंने कहा कि आबादी तो जानवर भी बढ़ाते हैं. जिसके बाद तो तमाम विपक्षी दलों के बीच मोहन भागवत के बयान की व्याख्या करने की होड़ मच गई. देखें खबरदार.

According to one report by the UN, India will have a higher population than China by 2023. This report was released on World Population day. After this, the discussion has been started to control India's Population. In the same row, RSS chief Mohan Bhagwat has given one statement during the Convocation Ceremony of Satya Sai University for Humans. On which opposition is raising questions. Watch Khabardaar.

Advertisement
Advertisement