scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: संसद में कितना हुआ कामकाज, देखें मानसून सत्र का हिसाब-किताब

खबरदार: संसद में कितना हुआ कामकाज, देखें मानसून सत्र का हिसाब-किताब

जब भी संसद का सत्र शुरू होने की खबर दी जाती है तो ये आशंका जरूर जताई जाती है कि संसद सत्र के हंगामेदार रहने के आसार है और ये आशंका अक्सर सही साबित भी होती है. इस बार का मानसून सत्र भी इस मामले में देश की उम्मीदों पर खरा उतरा है और इस बात का हमारे देश के माननीय सांसदों को कोई खास अफसोस भी नहीं है. लेकिन आज राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू संसद में विपक्षी सांसदों के असंसदीय व्यवहार से व्यथित हो गये. संसद के मानसून सत्र में मंगलवार को राज्यसभा में हुए हंगामे पर वैंकेया नायडू ने आज अपनी भावनाओं का खुलकर इजहार किया है. दरअसल मंगलवार को राज्यसभा में कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह टेबल पर चढ़ गए थे, यही नहीं बाजवा ने रूल बुक चेयर पर फेंक दी थी. हालांकि ये सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद हुआ था. आज इस घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए वैंकेया नायडू की आंखें और गला दोनों भर आए. देखें खबरदार.

Bringing an end to a tumultuous Monsoon session, both Houses of Parliament Lok Sabha and Rajya Sabha were adjourned sine die on Wednesday, two days ahead of schedule. The Lok Sabha functioned only for 21 hours and 14 minutes against the stipulated time of 96 hours, registering a productivity of just 22 per cent. Meanwhile, the Rajya Sabha witnessed overall productivity of 28 per cent this session.

Advertisement
Advertisement