आज आपको जबलपुर के जल्लादों के बारे में बताएंगे. ये खबर एक ऐसे वीडियो से जुड़ी है, जिसे आप नजरअंदाज नहीं कर सकते. जिससे आप बचकर नहीं निकल सकते. जबलपुर में गुंडों ने एक जीते जागते इंसान को मार मारकर अधमरा कर दिया. लोग तमाशा देखते रहे, वीडियो बनाते रहे. गुंडों के सामने भीड़ की हिम्मत और संवेदनशीलता बर्फ की तरह जम गई. किसी ने कुछ नहीं किया. ऐसी घटना किसी के भी साथ हो सकती है. भगवान न करे किन आपके साथ भी हो सकती है. इस खबर में सोई हुई संवेदनाओं को जगाने की शक्ति है. इसके बाद कोरोना काल में मंदिर खोलने को लेकर हो रही पॉलिटिक्स को डिकोड करेंगे. महाराष्ट्र में मंदिर पर महाभारत हो रही है. सवाल ये उठ रहा है कि अगर कोरोना काल में सब कुछ धीरे धीरे खुल सकता है यहां तक कि मधुशाला भी खुल सकती है तो फिर मंदिर क्यों नहीं खुल सकते. देखिए खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.