24 घंटे में तीन वारदात से बिहार सुलग उठा है. बिहार में विपक्षी दल के बड़े नेता के पिता की हत्या की गुत्थी सुलझी नहीं कि आज दो वारदातों में 5 लोगों की हत्या हो गई. सारण में घर में घुस कर पिता और 2 बेटियों को चाकू गोद कर मार डाला तो मोतिहारी में 2 बुजुर्गों की सरेआम हत्या कर दी गई. देखें खबरदार.