scorecardresearch
 
Advertisement

New Parliament Building: अशोक स्तंभ के अनावरण पर क्यों उठे सवाल? देखिए खबरदार

New Parliament Building: अशोक स्तंभ के अनावरण पर क्यों उठे सवाल? देखिए खबरदार

नए संसद भवन का काम तेजी से जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के निर्माणकार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने नए संसद भवन की छत पर लगे 20 फीट ऊंचा अशोक स्तंभ का अनावरण भी किया. उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद थे. 2020 में नया संसद भवन बनाने का प्रोजेक्ट टाटा प्रोजेक्ट्स को 971 रुपए करोड़ में मिला था. सरकार ने भवन के लिए अक्टूबर 2022 की समय सीमा निर्धारित की थी. विपक्ष बीजेपी पर अशोक स्तंभ के अनावरण को लेकर कई सवाल उठा रहा है. अशोक स्तंभ के अनावरण पर क्यों उठे सवाल? श्वेता सिंह के साथ देखिए खबरदार.

Prime Minister Narendra Modi today took stock of the construction works of the new Parliament building. He also unveiled the 20 feet high Ashoka Pillar on the roof of the new Parliament House. Lok Sabha Speaker Om Birla was also present with him. The government had set an October 2022 deadline for the building. Why did questions arise over the unveiling of the Ashoka Pillar? Watch Khabardar with Shweta Singh.

Advertisement
Advertisement