scorecardresearch
 
Advertisement

New York Shooting: न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन स्टेशन पर कैसे हुआ हमला? देखें खबरदार

New York Shooting: न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन स्टेशन पर कैसे हुआ हमला? देखें खबरदार

मंगलवार सुबह न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन स्टेशन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी से भगदड़ मच गई. हमले में करीब 13 लोग घायल हो गए. शुरुआती जांच के बाद बताया जा रहा है कि हमलावर अपनी पहचान छिपाने के लिए और सुरक्षाकर्मियों की आंख में धूल झोंकने के लिए कंस्ट्रक्शन वर्कर के कपड़े में आए थे. FBI की टीम ने हमले की जांच शुरू कर दी है. हमलावर का कद 5 फीट 5 इंच बताया जा रहा है. हमलावरों ने अपने चेहरे पर गैस मास्क भी पहन रखा था. हमले के बाद मेट्रो स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें खबरदार.

At least 13 people have been injured in a shootout at a subway station in Brooklyn, New York. The injured have been admitted to various hospitals in the area after what the police think was a lone wolf attack.

Advertisement
Advertisement