मोस्ट वॉन्टेड फ्रॉड नीरव मोदी 14 महीने से भारत सरकार के साथ लुकाछुपी का खेल खेल रहा था. लेकिन आखिरकार कानून के हाथ नीरव मोदी तक भी पहुंच गए. लंदन में छुपा नीरव मोदी इस वक्त जेल के अंदर पहुंच चुका है. ब्रिटिश एजेंसियों ने आज ही उसे लंदन के होल्बोर्न इलाके से गिरफ्तार किया था. उसे लंदन की वेस्टमिनिस्टर कोर्ट में पेश किया गया. शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि शायद उसे विजय माल्या की तरह तुरंत ज़मानत मिल जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ब्रिटिश एजेंसियों की दलीलों को कोर्ट ने माना और नीरव मोदी को जेल भेजने का फैसला दिया. ये भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत है, क्योंकि पहले विजय माल्या और अब नीरव मोदी, दोनों भगोड़ों को भारत वापस लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
Nirav Modi was arrested from Holborn metro station. The fugitive businessman's bail plea was rejected by the court. The UK court rejected the bail plea of Nirav Modi after he was arrested. He will stay in custody till March 29. He is accused of defrauding the Punjab National Bank of to the tune of over Rs 13,000 crore.