महाराष्ट्र के तटों पर टकराने के बाद निसर्ग तूफान कमजोर पड़ गया. मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर में साढ़े 12 बजे से ढाई बजे के बीच रायगढ़ में तूफान तटों से टकराया. रायगढ़ के मुरुड जंजीरा में निसर्ग तूफान का लैंडफाल हुआ. ये जगह मुंबई से 75 किलोमीटर दूर है. मुंबई के लिए गनीमत ये रही कि निसर्ग जब मुरुड जंजीरा से गुजरा तो उसकी दिशा थोड़ा उत्तर पूर्व की ओर मुड़ गई. निसर्ग तूफान से निपटने के लिए NDRF ने महाराष्ट्र और गुजरात में 43 टीमों को तैनात किया था. प्रशासन ने महाराष्ट्र के तटीय जिलों और दक्षिण गुजरात में हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया था. देखें खबरदार.