दुनिया जानती है कि पाकिस्तान सिर से लेकर पैर तक विदेशी कर्ज के अरब सागर में डूबा हुआ है. लेकिन कंगाल देश के राजा यानी इमरान खान आए दिन कर्ज के लिए देशों और संस्थाओं के सामने झोली फैलाकर खड़े हो जाते हैं. लेकिन अब इमरान खान ने बाकायदा ऐलान कर दिया है कि कंगाल हो चुका है पाकिस्तान और अब इमरान सरकार के पास देश चलाने तक के पैसे नहीं बचे हैं. यानी विदेशी कर्ज के आगे इमरान ने सरेंडर कर ही दिया है. लेकिन वो अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकते, क्योंकि जबसे वो सत्ता में आए हैं तबसे पाकिस्तान के सिर पर कर्ज का बोझ बढ़ता ही गया है. खबरदार में देखिए पाकिस्तान के विदेशी कर्ज की बैलेंस शीट का विश्लेषण.