scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: सीमा पर भारत के ख‍िलाफ एक ही टीम में खेल रहे चीन और पाकिस्तान

खबरदार: सीमा पर भारत के ख‍िलाफ एक ही टीम में खेल रहे चीन और पाकिस्तान

भारत और चीन के बीच बार-बार बातचीत चल रही है तो दूसरी तरफ चीन LAC पर सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा है. बातचीत के बावजूद लद्दाख में LAC पर चीन ने अपनी सेना की 2 डिवीजन तैनात की हैं. एक डिविजन में 10 से 12 हजार सैनिक होते हैं. इस हिसाब से चीन ने कम से कम 20 हजार सैनिक तैनात किए हैं. इन 20 हजार सैनिकों के अलावा चीन ने उत्तरी शिनजिंयाग में 10 हजार सैनिकों की एक अतिरिक्त डिवीजन भी तैनात की है. ये सैनिक 48 घंटों के अंदर भारतीय पोजीशंस के आमने-सामने लाए जा सकते हैं. दूसरी तरफ पाकिस्तान ने गिलगित बालटिस्तान में अपनी सेना की 2 डिवीजन लगा दी हैं यानी बॉर्डर पर चीन और पाकिस्तान मिलकर एक ही टीम में खेल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement