Pakistan Political Crisis: क्या गिरफ्तारी के डर से कुर्सी नहीं छोड़ रहे हैं इमरान? ये सवाल इसलिए क्योंकि इस्तीफा देने के लिए इमरान ने जो शर्तें सामने रखीं हैं उनमें एक शर्त ये भी है कि इस्तीफा देने के बाद उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी. जियो न्यूज के मुताबिक इमरान खान ने तीन शर्तों में कहा है कि पद छोड़ने के बाद उनकी गिरफ्तारी न हो. साथ ही उन्होंने कहा है कि उनकी शर्त ये भी है कि शाहबाज शरीफ की जगह किसी और को प्रधानमंत्री बनाया जाए. बता दें कि नए पीएम की रेस में शहबाज शरीफ सबसे आगे हैं क्योंकि विपक्ष ने उन्हें अपना पीएम उम्मीदवार घोषित किया है. देखें वीडियो.