कल बंगाल में दूसरे फेज की वोटिंग है. इस वोटिंग से पहले सबके मन में ये सवाल है कि नंदीग्राम में क्या होगा? ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी, इन दो नेताओं ने अपना राजनीतिक आकार, 2007 के नंदीग्राम आंदोलन की शक्ति से बढ़ाया था. दोनों आज नंदीग्राम में ही आमने सामने खड़े हैं. जबकि नंदीग्राम आंदोलन में जिन लोगों ने अपनों को खोया, वो खुद को ठगा हुआ महसूस करते हैं. आज नंदीग्राम की 2021 वाली लड़ाई को आंदोलन के भुक्तभोगियों की नज़र से देखने का दिन है. वहीं इमरान खान ने पीएम मोदी की चिठ्ठी के जवाब में एक चिट्ठी लिखी है. इस चिठ्ठी में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने शांति और सौहार्द के हवाई किले बनाए हैं. और धीरे से इसमें कश्मीर का वो मुद्दा भी जोड़ दिया है. वहीं कल यानी 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकेगी. वहीं आज फ्रांस से 3 राफेल फाइटर जेट्स की डिलिवरी का दिन है. डिलिवरी का प्वाइंट है गुजरात का जामनगर. इसके साथ ही भारत में राफेल विमानों की संख्या 11 से बढ़कर 14 हो रही है. देखें खबरदार.
The Prime Minister of Pakistan, Imran Khan, thanked Prime Minister Narendra Modi for his wishes on Pakistan day. The letter added: "The people Of Pakistan also desire peaceful, cooperative relations with all neighbours, including India. We are convinced that durable peace and stability in South Asia is contingent upon resolving all outstanding issues between India and Pakistan, in particular the Jammu and Kashmir dispute." We will analyse the Pak PM's letter today. Watch this episode of Khabardar.