Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान की सियासत में भूचाल देखने को मिल रहा है. इस बीच अब पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट को बीच में आना पड़ा है. दरअसल पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने एक लंबे मशवरे के बाद फैसला सुनाते हुए कहा कि डिप्टी स्पीकर का फैसला असंवैधानिक था. अगले 9 अप्रैल को नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की जाएगी. जिसके बाद ही अगर अविश्वास प्रस्ताव सफल होता है तो नए प्रधानमंत्री का चुनाव होना चाहिए. इस वीडियो में देखें कि क्या इमरान खान बचा पाएंगे अपनी कुर्सी?