हमारे जवानों का जज्बा है कि वो कश्मीर में आतंक की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं. जहां ये पता नहीं होता कि पाकिस्तान के पाले आतंकवादियों की गोली कहां से आ जाए. आज श्रीनगर में एक आतंकी हमला हुआ, जिसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए. हमला करने वाले आतंकी जैश या लश्कर ए तैयबा के बताए गए. ये हमला छब्बीस-ग्यारह हमले की बरसी पर हुआ है. आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को क्या चेतावनी दी है. पाकिस्तान अचानक कश्मीर में लगातार हमलावर क्यों हो गया है और वहां इतना ज़ोर क्यों लगा रहा है? देखिए खबरदार.