scorecardresearch
 
Advertisement

ISI के खिलाफ पाकिस्तानी आतंकी की 'सर्टीफाइड गवाही'! देखें खबरदार

ISI के खिलाफ पाकिस्तानी आतंकी की 'सर्टीफाइड गवाही'! देखें खबरदार

पाकिस्तान के बारे में अब दुनियाभर में ये आम राय कायम हो चुकी है कि पाकिस्तान आतंकवादियों की फैक्ट्री है. इस फैक्ट्री को चलाने के लिए कच्चे माल की सप्लाई का ठेका पाकिस्तानी सेना और ISI के पास है और ये कच्चा माल होता है - पाकिस्तान के गरीब और बेरोजगार नौजवान, जिनका ब्रेनवॉश करके ISI आतंकवादी बना देती है. 26 सितंबर को कश्मीर में एक ऐसे ही पाकिस्तानी आतंकवादी को सेना ने पकड़ा था, जिसे आज दुनिया के सामने पेश किया गया. खबरदार में देखें एक आतंकवादी का कबूलनामा. इस आतंकवादी के कबूलनामे से एक बार फिर साबित हो चुका है कि पाकिस्तान को आतंकवाद की फैक्ट्री यूं ही नहीं कहा जाता है.

During a major army operation to combat infiltrations, a 19-year-old Lashkar-e-Taiba terrorist from Pakistani Punjab was caught in Uri, Jammu & Kashmir. Ali Babar Patra, the terrorist detained, explained that he had to 'drop guns in Baramulla.' However, the size of the shipment raised concerns. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement