scorecardresearch
 
Advertisement

Hijab Controversy के जरिये भारत में आतंक फैलाने की कोशिश, देखें खबरदार

Hijab Controversy के जरिये भारत में आतंक फैलाने की कोशिश, देखें खबरदार

हिजाब पर विवाद की आग कम होने के बजाय भड़कती ही जा रही है. नए-नए कनेक्शन जुड़ते जा रहे हैं. अब हिजाब पर छिड़े हंगामे में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तान का टेरर कोड भी डिकोड हो चुका है. आजतक के पास मौजूद खुफिया नोट में पुलिस फोर्सेज और सुरक्षा एजेंसियों को वॉर्निंग दी गई है. खालिस्तानी टेरर ग्रुप SFJ हिजाब प्रदर्शनों की आड़ में भारत विरोधी ताकतों को खालिस्तान की तरह उर्दूस्तान की आवाज उठाने के लिए उकसा रहा है. SFJ चीफ पन्नू ने भारतीय मुस्लिमों से भड़काऊ अपील की है कि वो हिजाब रेफरेंडम शुरू करें और भारत को उर्दुस्तान बनाने की तरफ बढ़े. देखें खबरदार.

The intelligence agency has issued warnings to the police forces and security agencies about the plan to spread terror. Khalistani Terror Group SJF is inciting anti-India forces to raise the voice of Urdustan under the guise of the hijab controversy. SJF Chief Pannu has made a provocative appeal to Indian Muslims to start the Hijab Referendum and move towards making India Urdu. Watch Khabardar.

Advertisement
Advertisement