पैगंबर मोहम्मद पर दिये अपने विवादित बयान के बाद नुपुर शर्मा बीजेपी से निलंबित हो चुकी हैं. लेकिन खाड़ी देशों की नाराजगी है कि कम होने का नाम नहीं ले रही क्योंकि पाकिस्तान ऐसा नहीं चाहता. वो पाकिस्तान ही है जिसने ना सिर्फ नुपुर शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया बल्कि भारत के खिलाफ भी हैशटैग ट्रेंड करवाए. भारत के खिलाफ पाकिस्तान और खाड़ी देशों में 4 जून से 7 जून के बीच मुख्य तौर पर पांच हैशटैग ट्रेंड कर रहे थे. पाकिस्तान के 31 वेरीफाइड हैंडल्स से भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले ऐसे हजारों ट्वीट्स एक साथ किये गये कि पाकिस्तान में भारत विरोधी हैशटैग टॉप ट्रेंडिंग बन गये. देखें खबरों को ख़बरदार के लेंस से.