आजतक भारत का पहला और इकलौता हिंदी न्यूज चैनल है जो तालिबान और अफगान फोर्स के बीच वॉर जोन बन चुके अफगानिस्तान में ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए पहुंच चुका है. अफगानिस्तान जहां से अमेरिका ने बीस साल बाद अपने कदम वापस खींच लिये, वहां अब कदम कदम पर तालिबान के आतंकवादियों का खतरा है. तालिबान जानता है कि अगर उसे अफगानिस्तान पर कब्जा करना है तो अफगानिस्तान के हाईवे पर कब्जा करना होगा और अफगान फोर्सेज किसी भी कीमत पर ऐसा होने नहीं देना चाहतीं. देखें तालिबान का क्या है प्लान, खबरदार में.
AajTak is India's first and only Hindi news channel that has reached ground reporting in Afghanistan, which has become a war zone between Taliban and Afghan forces. Taliban knows that if it wants to capture Afghanistan, it will have to take over the highway to Afghanistan, and the Afghan forces do not want this to happen at any cost. Know what is the plan of the Taliban, in Khabardar.