बीजेपी ने राहुल गांधी के लिए जाल बिछाया है. बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी के सबसे तीखे हमले को पार्टी का हथियार बनाने की रणनीति बना ली है. बीजेपी ने 'मैं भी चौकीदार' नाम से चुनावी कैंपेन लॉन्च किया है. इस पर पौने 4 मिनट का वीडियो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साझा किया है. राहुल गांधी अपनी रैलियों में 'चौकीदार चोर है' का नारा लगवाते आए हैं, लेकिन बीजेपी को लग रहा है कि उसके नए कैम्पेन से राहुल फंस जाएंगे. हालांकि आज जब पीएम नरेंद्र मोदी ने ये कैम्पेन शुरू किया तो राहुल उन पर तंज कसने से नहीं चूके. उधर, 31 मार्च को पीएम मोदी ने 'मैं भी चौकीदार' नाम के कार्यक्रम में लोगों से संवाद की योजना भी बना रखी है.
PM Narendra Modi on Saturday hit back at Congress President Rahul Gandhi for his oft repeated Chowkidar Chor Hai jibe. In a social media campaign, started on the micro blogging site Twitter, Prime Minister coined a new slogan, Main Bhi Chowkidar and asked citizens to join in. Prime Minister Modi tweeted, Your Chowkidar is standing firm and serving the nation. But, I am not alone. Everyone who is fighting corruption, dirt, social evils is a Chowkidar. Everyone working hard for the progress of India is a Chowkidar. Today, every Indian is saying Main Bhi Chowkidar.