आइडिया बुलेटप्रूफ होता है. दुनिया का बड़े से बड़ा हथियार भी किसी अच्छे आइडिया के सामने फेल हो जाता है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया आइडियाज़ समिट से ये संदेश दुनिया को दिया है. इस डिजिटल शिखर सम्मेलन पर दुनियाभर के लोगों की नजर है. अमेरिका-भारत कारोबार परिषद यानी USIBC के इस सम्मेलन की थीम है - बेहतर भविष्य का निर्माण. कोरोना संकट के दौर में वर्तमान को संभालना और भविष्य का निर्माण करना दोनों ही मुश्किल हैं और इस मुश्किल को इनोवेटिव आइडिया से ही सुलझाया जा सकता है. देखिए खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.