जो युवा भारतीय सेनाओं का हिस्सा बनकर देशसेवा करना चाहते हैं, उनके इस सपने को पूरा करने का तरीका बदल गया है. भारतीय सेना की तीनों शाखाओं यानी थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए नई स्कीम लॉन्च की गई है, जिसका नाम है - अग्निपथ. इस योजना के तहत सैनिकों की भर्ती 4 साल के लिए होगी और उन्हें अग्निवीर कहा जाएगा. सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक में नई योजना को मंजूरी मिलने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना को तीनों अंगों के प्रमुखों ने इसका ऐलान किया. भारतीय सेना में पहली बार ऐसी कोई स्कीम लॉन्च की गई है जिसके तहत शॉर्ट टर्म के लिए सैनिकों की भर्ती की जाएगी. देखें खबरदार.
The way of fulfilling the dream of the youth who want to serve in Indian forces has changed. A new scheme has been launched for the recruitment of youth in the three branches of the Indian Army. For the first time in the Indian Army, such a scheme has been launched. Watch Khabardar.