यूपी-उत्तराखंड में शानदार जीत के बाद आज जश्न की बारी थी. पीएम मोदी ने इस जश्न को बीजेपी समर्थकों के साथ मिलकर मनाया. मोदी पैदल चलकर बीजेपी दफ्तर आए और समर्थकों के साथ खुशियां बांटकर ये अहसास कराया कि वो आज भी सही मायने में पार्टीमैन हैं.मोदी ने कुछ सबक भी दी, कुछ नसीहत भी सिखाई. सत्ता में आने के बाद कैसे सरकार का दायरा बढ़ जाता है, कैसे जिम्मेदारी बढ़ जाती है और कैसे सोचने का तरीका भी बदल जाता है. मोदी ने आज बहुत कुछ कहा और बीजेपी कार्यकर्ताओं के सामने अपनी बात रखी.