अक्सर कहा जाता है कि राजनीति में भावुकता की कोई जगह नहीं होती लेकिन राजनीति की मुश्किल राहों के बीच में कई बार भावनाओं के तीव्र मोड़ आ जाते हैं. कुछ आंसू छलक जाते हैं. कुछ मीठे बोल छिटक जाते हैं. आज देश ने प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को एक दूसरे के लिए भावुक होते देखा है. पीएम मोदी आज संसद में 15 मिनट 25 सेकेंड तक बोले और इसमें से करीब 10 मिनट 55 सेकेंड गुलाम नबी आजाद पर बोले. इस दौरान वो भावुक हुए. फूट फूटकर रोए. आंसू पोंछते रहे. बार-बार पानी पीते रहे. वहीं उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे के कुछ चश्मदीदों से आजतक ने बातचीत की है. सबको उम्मीद है ये कई जिंदगियों को बचाने वाला ऑपरेशन साबित होगा. देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.