प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव में हैं, मालदीव एक ऐसा देश जो आबादी के लिहाज से तो छोटा देश है, मगर समुद्री रास्ते के लिहाज़ से इस देश की अहमियत कई गुना बढ़ जाती है, पिछले कुछ वर्षों में मालदीव से भारत के रिश्ते बहुत अच्छे नहीं रहे, इसी का फायदा उठाकर चीन ने मालदीव में अच्छा खासा दबदबा बनाया लेकिन मालदीव में 2018 के बाद जब सरकार बदली उसके बाद से भारत के साथ रिश्तों की नई पहल हुई. इसी रिश्ते और प्रगाढ़ करने के लिए पीएम मोदी मालदीव पहुंचे. यहां मोदी का जोरदार स्वागत हुआ. साथ ही उन्हें मालदीव के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से भी नवाज़ा गया.
Prime Minister Narendra Modi, who arrived in Maldives on Saturday on his first foreign visit after re election, addressed the Parliament, the Majlis. It is expected that PM Narendra Modi visit to Maldives will strengthen the bilateral ties, reflecting the importance India attaches to its Neighbourhood First policy. Watch video for details.