scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Japan Tour: टोक्यो में महाशक्तियों का 'मंथन', देखें जापान से खबरदार का 'स्पेशल एडिशन'

PM Modi Japan Tour: टोक्यो में महाशक्तियों का 'मंथन', देखें जापान से खबरदार का 'स्पेशल एडिशन'

जापान की राजधानी टोक्यो में कल होने वाली क्वाड मीटिंग में दुनिया की 4 महाशक्ति मिलने वाली है. इस मुलाकात के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी टोक्यों के लिए रवाना हो चुके हैं और भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े चार बजे पहुंच जाएंगे. खबरदार में आप क्वाड में पीएम मोदी के कार्यक्रमों का शेड्यूल देख सकते हैं. पीएम मोदी जापान में 2 दिन रहेंगे. कल टोक्यों पहुंचने के बाद मोदी जापान के कई बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे जिसमें भारत और जापान के साथ होने वाले व्यापारिक संबंधों की बात की जाएगी. श्वेता सिंह के साथ देखें जापान से खबरदार का 'स्पेशल एडिशन'.

Prime Minister Narendra Modi left for Tokyo and will reach at 4.30 am as per Indian standard time. PM Modi will be in Japan for 2 days. After reaching Tokyo, Modi will meet many key industrialists of Japan, in which there will be discussions about business relations between India and Japan. Watch 'Special Edition' of Khabardar from Japan with Shweta Singh.

Advertisement
Advertisement