किसानों के मुद्दे पर लगातार हो रही पॉलिटिक्स पर आज संसद में मोदी स्ट्राइक हो गई है. पीएम मोदी ने आज अपने आलोचकों और विरोधियों को चुन-चुनकर जवाब दिए हैं और देश को दो नए शब्द दिए हैं. इनमें से एक है आंदोलनजीवी. आपने परजीवी, श्रमजीवी और बुद्धिजीवी तो सुना होगा, लेकिन आंदोलनजीवी में पीएम मोदी का वो कटाक्ष है जिसे समझने वाले समझ गए होंगे. इसके अलावा उन्होंने FDI शब्द को भी नए मायने दिए. उन्होंने किसान आंदोलन में देश विरोधी ताकतों की घुसपैठ को Foreign Destructive Ideology कहा है. प्रधानमंत्री ने आज संसद में जो कहा उसमें किसान आंदोलन के समाधान से जुड़े कौन से संकेत हैं. वहीं ग्लेशियर फटने और भयानक भूस्खलन से हुई तबाही ने उत्तराखंड को हिलाकर रख दिया है. 2013 में केदारनाथ में कुदरत का कहर बरसा था और अब 7 साल 7 महीने के बाद 2021 में दूसरी बड़ी आपदा हुई है. उत्तराखंड में ऐसा बार बार क्यों हो रहा है? उत्तराखंड के पहाड़ नाज़ुक क्यों हैं? वहां के पहाड़ों की कमजोरियां क्या हैं, वहां ऐसा क्या है जिसकी वजह से बार बार भूस्खलन होता है और दूसरी आपदाएं आती रहती हैं? देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.