आज ग्लोबल कूटनीति के सभी खिलाड़ियों की नजर बांग्लादेश पर थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे 497 दिन यानी करीब 16 महीने बाद किसी विदेश यात्रा पर हैं. इस यात्रा में भारत-बांग्लादेश के रिश्तों को मजबूत करने वाली मोदी की गोल्डन जुबली कूटनीति है. पीएम मोदी की बांग्लादेश यात्रा बंगाल चुनाव में मतुआ वोटों की दिशा भी तय कर सकती है. बंगाल चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू होने में अब कुछ ही घंटे रह गए हैं. ममता बनर्जी हों या अमित शाह, दोनों के दिमाग में 30 सीटों की जोड़तोड़ चल रही होगी. वोटिंग से पहले ये जोड़तोड़ समझना आपके लिए जरूरी है. वहीं चिंताजनक खबर ये है कि कोरोना के खिलाफ जंग में हम वैक्सीन होने के बावजूद पिछड़ रहे हैं. सिर्फ 5 दिन में एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस बढ़ गए हैं, ये सबसे तेज रफ्तार है. और इसके साथ डबल मुसीबत ये है कि अभी तक देशभर में 20 फीसदी से भी कम बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन लगी है. देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.
Prime Minister Narendra Modi, who is on his first foreign tour since the Covid-19 outbreak began, received a warm welcome from the Indian community in Bangladesh's Dhaka on Friday. According to political experts, PM Modi's visit to Bangladesh can also decide the direction of Matua votes in the Bengal elections. Apart from that, we are lagging behind in the fight with coronavirus. More than one lakh active cases were reported in the last 5 days despite having a vaccine. Watch video.