scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal चुनाव में बांग्लादेश फैक्टर, PM Modi के दौरे में क्या है Matua संदेश? देखें खबरदार

Bengal चुनाव में बांग्लादेश फैक्टर, PM Modi के दौरे में क्या है Matua संदेश? देखें खबरदार

बंगाल चुनाव में बांग्लादेश की एंट्री हो गई है. मार्च के अंत में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा को किस तरह बंगाल चुनाव में मतुआ वोटों को साधने की वोट यात्रा के तौर पर देखा जा रहा है. चुनाव आते हैं तो कई बार घटनाओं का, योजनाओं का, वोट खींचने की स्ट्रैटजी का रिपीट टेलिकास्ट होता है. बीजेपी भी 2019 में बंगाल में मिली सफलता को और बड़ा बनाकर रिपीट करना चाहती है. ऐसे में बंगाल के राजनीतिक समीकरण बदलने वाले मतुआ फैक्टर पर चर्चा अहम हो जाती है. कोरोना महामारी फैलने के बाद प्रधानमंत्री की पहली बार विदेश यात्रा होगी. वहीं पाकिस्तान के सिंध प्रांत की विधानसभा से आए एक वीडियो ने सवाल खड़े किए हैं. ये इमरान खान के नये पाकिस्तान की बेशर्मी भरी तस्वीर है. इमरान खान और उनके विरोधी बिलावल भुट्टो दोनों की पार्टियों के नेताओं ने सिंध विधानसभा को अखाड़ा बना दिया. हालात ऐसे बन गए कि वहां से महिला सदस्यों को भागना पड़ा. वहीं PF के दायरे में आने वाले देश के करीब 6 करोड़ कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है. देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.

Advertisement
Advertisement