जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद ये पीएम मोदी की पहली अमेरिका यात्रा है. मोदी सितंबर 2019 में आखिरी बार अमेरिकी दौरे पर गए थे. पीएम की पिछली बड़ी विदेश यात्रा नवंबर 2019 में हुई थी, जब वो ब्राजील गए थे. इसके बाद कोरोना महामारी की वजह से वो किसी विदेश यात्रा पर नहीं जा पाए थे. हालांकि इस साल मार्च में वो बांग्लादेश के संक्षिप्त दौरे पर जरूर गए थे. यानी करीब 22 महीनों के बाद पीएम मोदी की ये पहली बड़ी विदेश यात्रा भी है. जिसमें पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद हैं. देखें खबरदार
PM Narendra Modi is set for a power-packed schedule as he left for the United States today for his first major foreign visit during the Covid-19 pandemic. PM Modi will arrive In Washington DC for his mega US visit. He will meet US Vice President Kamala Harris and Japanese PM Yoshihide Suga tomorrow.