आज खबरदार में बात पीएम मोदी के असम दौरे की. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध से पैदा हुईं विषम परिस्थितियों के बाद पीएम मोदी का ये असम का पहला दौरा है. इससे पहले विरोध प्रदर्शनों की वजह से पीएम मोदी को अपने कई असम दौरे रद्द करने पड़े थे. पीएम मोदी का ये असम दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि बोडो समझौता होने के बाद प्रधानमंत्री पहली बार असम पहुंचे हैं. जहां बोडो समुदाय ने उनका दिल खोलकर स्वागत किया है. कोकराझार में पीएम मोदी के स्वागत के लिए जमकर तैयारी की गई थी.